14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में 13 लाख के गांजे के साथ तीन तस्कर अरेस्ट, कार से तस्करी करते दबोचे गए

गिरिडीह पुलिस ने 13 लाख के गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. ये कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे. वाहन जांच के दौरान ये पकड़े गए.

गिरिडीह, मृणाल कुमार: गिरिडीह की मुफस्सिल थाना पुलिस और उड़नदस्ते की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद के इलाके में छापेमारी कर एक चार पहिया वाहन से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 20 केजी 200 ग्राम गांजे को जब्त किया है. इसके साथ पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत बाजार में 13 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस आशय की जानकारी डीएसपी कौशर अली ने सोमवार को मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

वाहन चेकिंग के दौरान कार से गांजा बरामद
गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद में कुछ लोगों के द्वारा गांजे की अवैध तस्करी एवं परिवाहन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए एफएसटी के साथ वाहन चेकिंग एवं छापेमारी की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान कबरीबाद में सफेद रंग की स्विफ्ट कार जेएच-01 ईयू 7039 को रोक कर जांच की गयी. जांच के क्रम में स्विफ्ट कार में सवार मुरतजा अंसारी, बुढियाखाद के पास से 1.700 किलो ग्राम गांजा तथा दूसरे व्यक्ति मो दानिस हेठलापीठ के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. दोनों व्यक्तियों से गांजा के संबंध में वैध कागजात की मांग की गयी, लेकिन कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका.

पुलिस को मिले हैं अहम सुराग
पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि ये गांजा गुप्तेश्वर साव उर्फ गुप्ता साव, बाल्टी फैक्ट्री, बरवाडीह के द्वारा बेचने के लिए इन दोनों को दिया गया था. इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों की निशानदेही पर गुप्तेश्वर साव उर्फ गुप्ता साव के घर में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में गुप्तेश्वर साव के घर के बेडरूम में पलंग के नीचे छिपाकर रखे गए 18 किलो गांजा बरामद किया गया. तीनों से पूछताछ के दौरान गांजा के तस्करों के संबंध में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड सं. 126/24 दिनांक-01.04.2024, धारा-20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में बीडीओ गणेश रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाल, पुअनि संजय कुमार, पुअनि बुद्धेश्वर उरांव, सअनि चन्दन तिवारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें