24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में चोरों ने की पहले चोरी, फिर घर में बनी मछली को कर गये चट

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में चोरों ने चार घरों में घुसकर चोरी की है. वारदात के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वसन दिया है.

कुमार गौरव, बगोदर : गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोंदलो पंचायत के ढिभरा गांव में देर रात चोरों ने चार घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यहां तक कि चोरों ने एक घर में बनी मछली की सब्जी को भी नहीं छोड़ा और चटकर चलते बने. घर के मालिकों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों में डर का माहौल

इधर गिरिडीह के ढिभरा गांव में हुई वारदात से ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है. प्रखंड प्रमुख और मुखिया ने पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आग्रह किया. भुक्तभोगियों ने बताया कि उनके घरों से हजारों रुपये समेत आभूषणों और बर्तनों की चोरी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने बारी बारी से सभी के घर में घुस घटना का अंजाम दिया है.

जानकी महतो के घर से ले गये हजारों रुपये समेत चांदी का सामान

चोरों ने भुक्तभोगी जानकी महतो के घर से चार हजार रूपये नगद, बर्तन, चांदी का समान व कपड़ा ले गये. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य छत में सो रहे थे. उनके घर पर उस रात मछली की सब्जी बनी थी उसे भी वह चट कर गये.

सभी भुक्तभोगी दूसरी जगह पर थे तभी चोरों ने दिया घटना को अंजाम

वहीं, अन्य तीन घर के मालिकों ने बताया कि हमलोग दूसरे घर में रह रहे थे. तभी चोरों ने रात में ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इधर, चोरी की घटना की सूचना पाकर उप- प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह और मुखिया तुलसी महतो सभी भुक्तभोगियों के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दोनों जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से घटना पर लगाम लगाने का आग्रह किया है. पुलिस ने भी भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: SNMMCH : गिरिडीह जेल में बंद महिला नक्सली की तबीयत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें