चारपहिया वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गये. चार पहिया वाहन में सवार लोगों को थाना में ही रखा गया था. मुआवजे को लेकर पीरटांड़ थाना में बात नहीं बनी तो लोगों ने गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ को जाम कर दिया.
सहमति पत्र बनने के बाद माने ग्रामीण
जाम के लगभग एक घंटे बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी की उपस्थिति में पीड़ित के परिजनों को साढ़े सात लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी. समझौते के तहत 50 हजार नगद दिया गया एवं शेष राशि खाता में देने पर सहमति बनी. सहमति पत्र बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया गया कि मृतक संदीप मंडल किसी एनजीओ में काम करता था.
पत्नी को पीरटांड़ छोड़ डुमरी जा रहा था मृतक संदीप
मृतक संदीप मंडल की पत्नी को प्रखंड मुख्यालय में छोड़कर संदीप मंडल डुमरी जा रहे थे. इसी बीच हरलाडीह में चारपहिया वाहन की चपेट में आ गए. बताया गया कि संदीप मंडल की मां का निधन हुए एक माह ही हुआ था.
तत्काल सक्रिय हो गये ग्रामीण और विभिन्न दल
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बीडीओ मनोज मरांडी एवं सीओ गिरजानंद किस्कू अस्पताल एवं थाना पहुंचे. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जेएलकेएम, भाजपा, झामुमो के कार्यकर्ता भी पीड़ित परिवार के समर्थन में मुआवजे की मांग करने लगे. थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है