19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पीरटांड़ में कुत्ते का आतंक

Giridih News: कुत्ते के हमले से अब दर्जन भर लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन इस ओर न स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही वन विभाग का. कुत्ते के आतंक से जहां अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं, वहीं शाम ढलते ही गांवों में सन्नाटा छा जाता है.

पीरटांड़ प्रखंड में जंगली जानवरों के आतंक का साया हमेशा मंडराते रहता है. कभी हाथियों के आतंक से लोग भय की साया में जीते है, कभी बंदर, सियार और कभी कुत्ते का भय बना रहता है. पीरटांड़ के पालगंज, कुम्हरलालो, नावाडीह, महादेवडीह, करणपुरा, करपरदारडीह, नारायणपुर सहित दर्जनों गांवों में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. कुत्ते के हमले से अब दर्जन भर लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन इस ओर न स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही वन विभाग का. कुत्ते के आतंक से जहां अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं, वहीं शाम ढलते ही गांवों में सन्नाटा छा जाता है. अब तक कुत्ते ने महादेवडीह निवासी बढ़न सोनार, सुधीर सोनार की पत्नी, बेटी, करणपुरा की दुलारी देवी सहित कई लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें