मुफस्सिल थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मंगलवार की शाम कोवाड़ निवासी सहदेव महतो, बसंती देवी, सुरेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा मारपीट की घटना में घायल हो गये थे. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल सहदेव महतो की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. सुखदेव का कहना है कि एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी जमीन पर केस भी चल रहा है. सोमवार की रात कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर बने घर के ऊपर लगे एस्बेस्टस को उखाड़ दिया. इसे ठीक करने के दौरान गणेश महतो, बीरेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, खुबलाल महतो, बंदू महतो, देवंती देवी, सहदेव महतो, सुरेंद्र वर्मा व दो अज्ञात लोगों आये और मारपीट शुरू कर दी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है