करंट की चपेट में आने से छोटकी खरगडीहा पंचायत के रघेयडीह निवासी ढालो मियां की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वे अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण बिजली गुल हो गयी थी. अहले सुबह बिजली आई लेकिन ढालो मियां के घर मे लाइट नहीं जल रही थी. वह बांस की लग्घी के सहारे छत पर चढ़कर तार को जोड़ रहा था. इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया. परिजन घर मे सोए हुए थे. उसके बचाव में कोई नहीं जा सका. इधर करंट से मजदूर की तड़पकर जान चली गयी. सुबह में परिजनों को इसकी जानकारी मिली. अबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण जुटे और पीड़ित परिवार को हिम्मत दी. घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए आपदा राहत से मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है