रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक कच्चे मकान में युवती का शव रखा हुआ है. ओपी प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ रमाकांत सिंह मौके पर पहुंचे, जहां भीगी की अवस्था में रीमा देवी का शव आंगन में चारपाई पर रखा था. रीमा के गले पर जख्म का निशान था.
कुसुम देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी और वह अलसुबह शौच के लिए निकली थीं. इसी दौरान रीमा फिसलकर कुआं में गिर गयी. जब तक लोगों उसे निकालते, उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व धनवार थाना क्षेत्र के बांधी गांव निवासी लवकुश ठाकुर के साथ रीमा का विवाह हुआ था. वह चार माह से मायके में ही रह रही थी. घर में उसके अलावा मां और छोटा भाई थे. उसके पिता रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं.हादसा है अथवा कुछ और यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा
मौत हादसा है अथवा कुछ और, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. घटना हुई है. समुचित जांच और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. –एसएन ईश्वर, ओपी प्रभारी, घोड़थंभा ओपीI
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है