चैताडीह स्थित मातृत्व व शिशु सेवा सदन में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रागनियां के मुकेश की पत्नी प्रियंका देवी को सुबह में ही शिशु सेवा सदन में भर्ती कराया गया था. उसने एक बच्चे ने जन्म दिया. इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान शाम को प्रियंका की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि शिशु सेवा सदन में डॉक्टर ने इलाज सही ढंग से नहीं किया. लापरवाही के कारण ही उनकी पत्नी की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है