गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को सदर प्रखंड में 9.48 करोड़ की लागत से विशेष प्रमंडल से बनने वाले दो पुलों का शिलान्यास किया. उन्होंने गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत शास्त्रीनगर से बरदियार छठ घाट व नंदन नगर (सिहोडीह) के बीच उसरी नदी पर पुल का शिलान्यास किया. इसकी लागत छह करोड़ नौ लाख है. इसके बाद 3.39 करोड़ की लागत से अकदोनीकला पंचायत के ग्राम अकदोनी कला में खाखो नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया. उसरी नदी पर पुल निर्माण के शिलान्यास के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि शास्त्रीनगर बरदियार छठ घाट व नंदन नगर के बीच पुल का निर्माण होने से आवागमन में जनता को सुविधा होगी. दोनों क्षेत्र के लोगों का जुड़ाव होगा और दिल भी मिलेंगे. कहा कि यह पुल विकास की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करेगा. कहा कि यदि किसी काम की सराहना जनता करती है, तो काफी खुशी होती है. अधिक काम करने का मन करता है. उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय यह पुल सात स्पैन का होगा. इसके साथ एप्रोच रोड भी शामिल है. श्री सोनू ने कहा कि वह लगातार समस्या समाधान का प्रयास कर रहे हैं. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये गये हैं. खाखो नदी पर पुल का शिलान्यास के दौरान विकास की योजनाएं गिनायी. मौके पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भोला राम, झाकोमयू सचिव तेजलाल मंडल, प्रमिला मेहरा, अशोक राम, अशोक विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा समेत झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है