16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: प्रतिबंधित मांगुर मछली से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

Giridih News: निमियाघाट थाना की पुलिस ने थाना के समीप मंगलवार प्रतिबंधित मांगुर मछली से भरा एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक, खलासी सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस के द्वारा मांगुर मछली से लदा ट्रक पकड़ने की सूचना पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

लोगों को कहना था की हाईवे से प्रत्येक दिन दर्जनों की सख्या में मछली लदा वाहन गुजरते रहता है. पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक डब्ल्यू बी 19 के 7783 लदी मांगुर मछली की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जाता है की थाना प्रभारी सुमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी पश्चिम बंगाल से एक ट्रक में प्रतिबंधित मांगुर मछली को बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी सड़क पर गस्त कर मछली वाहन के आने का इंतजार करने लगे वाहन को आता देख थाना प्रभारी ने वाहन को रोका तो पाया कि ट्रक में प्रतिबंधित मागुर मछली लदा है. चालक ने पुलिस के समक्ष एसपी रोडलाइंस का एक सिलिप दिखाया. जानकारी के अनुसार मांगुर मछली के अवैध कारोबार में मैथन बार्डर के बड़े सिंडिकेट जुड़े हुए हैं. ट्रक चालक से पूछने पर बताया कि पश्चिम बंगाल के दीघा से मांगुर मछली लोड करके बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा की बरामद मछली जांच के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें