बिरनी प्रखंड के बरहमसिया मोड़ में झामुमो की एक बैठक हुई. बैठक में बगोदर विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के बगोदर विधानसभा के प्रत्याशी विनोद सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल समेत पूरे बगोदर विधानसभा के झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में सभी तरह का शिकवे शिकायत को भूलकर इंडिया गठबंधन के नेता विनोद सिंह के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने का निर्णय लिया गया. झामुमो जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वक्त चुनाव जीतने का नहीं, राज्य को बचाने, राज्य की खनिज सम्पदा को बचाने राज्य के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है. विधायक विनोद सिंह ने झामुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की गतिविधियां बदल गयी है. एक तरफ गांधी के हत्यारे हैं तो दूसरी तरफ हम संविधान बचाने को लगे हुए हैं. बैठक में मुमताज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, राजू अंसारी, सीताराम पासवान, कैलाश पांडेय, रिजवी अंसारी, कृष्ण मुरारी सिन्हा, सेवा दास, काजीमुद्दीन अंसारी, मो मुस्लिम, इदरीश अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है