सरिया में बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इसकी घोषणा उन्होंने प्रेसवार्ता कर की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल गठबंधन और मुस्लिम तुष्टिकरण नीति पर चल रही है. अपने पुराने कार्यकर्ताओं की अवहेलना कर रही है. बीते लोकसभा चुनाव में गठबंधन दल के प्रत्याशी ने अवहेलना की. विधानसभा चुनाव में भी वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पूरे गिरिडीह जिला तथा पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के किसी भी विधानसभा से प्रत्याशी ना देकर कांग्रेस मुक्त किया है. इससे सभी निष्ठावान कार्यकर्ता पूरी तरह आहत हैं. कहा कि वे शीघ्र ही अपने समर्थकों से राय मशवरा कर किसी अन्य राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है