18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की समय सारणी तय

Giridih News: प्रखंड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले सोमवार को बैठक की गयी. इसमें ब्लॉक परिसर, स्वास्थ्य केंद्र, थाना परिसर, कस्तूरबा विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय आदि में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर समय सारणी तय की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमुख राजकुमार पाठक ने की.

समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रखंड मुख्यालय परिसर में 8.30 बजे झंडोत्तोलन का निर्णय लिया गया. जबकि गांडेय पंचायत भवन में 8.50 बजे, पशु चिकित्सालय में 9.00 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.10 बजे, उच्च विद्यालय गांडेय में 9.20 बजे, मध्य विद्यालय गांडेय में 9.30 बजे, आदर्श मध्य विद्यालय में 9.35, प्राथमिक कन्या विद्यालय में 9.40 बजे, गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ थाना परिसर में 9.50 बजे, कस्तूरबा गांधी व आवासीय विद्यालय में 10.10 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10.20 बजे और जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में झंडोत्तोलन का समय 10.30 बजे निर्धारित किया गया. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, डोकीडीह के मुखिया मो. अकबर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु कासिफ हसन, पशुपालन विभाग की चिकित्सक डॉ बेबी प्रभा, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू, मुखिया अमृतलाल पाठक, कंप्यूटर आपरेटर अभिषेक सिन्हा, शिवनारायण मंडल, हीरालाल मुर्मू, श्याम पाठक, अनुग्रह स्वामी, सुधीर गुप्ता, केशव कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें