लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से डुमरी प्रखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में सोहराय महोत्सव के तहत दीवार पेटिंग की गयी. पेंटिंग के जरिये सबसे सुंदर घर, दीवार लेखन जैसे विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आदिवासी/ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इसके तहत कई घरों में पेंटिंग की गयी. सोहराय पेटिंग के अलावा दीवारों पर स्वीप, वोट गिरिडीह वोट, वोट फॉर गिरिडीह, मेरा वोट मेरा भविष्य, मतदान तिथि आदि का लेखन किया गया. इस दौरान स्थानीय भाषा में आदिवासी ग्रामीण मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित किया गया. शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित सोहराय पेंटिंग में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अभियान में शामिल जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी व स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव, मतदान का महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जागरूक किया गया. स्वीप कोषांग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि आप भी इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें. सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है