एसडीपीओ ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में बाइक चोरी की कई घटनाएं हुईं. इसके बाद सभी थाना प्रभारियों को सतर्क होकर खुलासा करने करने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में बुधवार को गावां थाना प्रभारी को सूचना मिली कि आरोपी माल्डा गांव में है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए धरवे (नावाडीह) निवासी सनोज विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ में उसने सभी राज उगल दिये. उसकी निशानदेही पर बिना नंबर की लाल रंग की दो अपाची तथा एक बिना नंबर के होंडा एसपी साइन बाइक जब्त करने में सफलता मिली. इस दौरान उसके एक अन्य सहयोगी युवक विक्रम प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया. कहा कि सनोज के घर से ही तीनों बाइक के साथ टैब बरामद किया गया है. विक्रम के घर से एक टैब मिला है. इस पर एक स्कूल के प्रिंसिपल ने दावा किया है. कहा कि क्षेत्र में और भी जो चोरी समेत अन्य वारदात हुए हैं, उनका भी जल्द खुलासा किया जायेगा. जांच थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, राहुल कुणाल, प्रवेश चौधरी, देवेंद्र कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, अशोक उरांव, सुनील कुमार, राहुल कुमार, विकास पंडित सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है