बगोदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने चौधरीबाद के पंसस दिलीप रजक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बगोदर थाना में एक आवेदन दिया है. महिला ने कहा कि उनकी सास के साथ अपने निजी घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसी बीच दिलीप रजक द्वारा मेरे आपसी सास-पतोहू के झगड़े को सुलझाने के बहाने पीछे से मेरा दोनों हाथ पकड़ लिया. इसके अलावा कई जगहों पर बैड टच किया. विरोध करने पर और भी बदतमीजी करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है