जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी मौजा बरमोसा में अवैध रूप से संचालित एक पत्थर खदान में जिला खान निरीक्षक अभिजीत मजूमदार ने शनिवार की रात छापेमारी की. छापेमारी में एक पोकलेन व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. पोकलेन व विस्फोटक की बरामदगी के बाद जिला खान निरीक्षक ने जमुआ पुलिस को सौंप दिया. रात में पोकलेन जब्त करने के बाद खदान संचालक के लोगों ने पोकलेन का लाइट तोड़ दिया, ताकि उसे नहीं ले जाया जा सके.
थाना लाने के क्रम में पोकलेन पलटा
जब्त पोकलेन को जमुआ थाना ले जाया जा रहा था. पोकलेन में लाइन नहीं रहने के कारण पलट गयी. जमुआ पुलिस पोकलने को गादीटांड़ ( गोपीडीह ) तक लाने में सफल हुई. ट्रेलर पर पोकलेन को चढ़ाने के क्रम में पोकलेन पलट गयी.
क्या कहते हैं खान निरीक्षक
जिला खान निरीक्षक अभिजीत मजमूदार ने कहा कि लताकी में अवैध रूप से पत्थर खदान का संचालन किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर खदान में छापेमारी कर एक पोकलेन व विस्फोटक बरामद किया गया है. कहा कि खदान संचालक समेत इस अवैध धंधे में जुड़े लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है