20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के दो शातिर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा, जानें पूरी स्टोरी

आजाद नगर जमशेदपुर से टाटो सूमो गाड़ी की चोरी कर दोनों अपराधी गिरिडीह पहुंचे थे. गिरिडीह नगर थाना और बेंगाबाद की पुलिस ने शहर के बरगंड़ा मेट्रोस गली के समीप से दोनों को धर दबोचा.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से पूरे ही फिल्मी अंदाज में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये दोनों जमशेदपुर के शातिर और कुख्यात अपराधी है, जिनकी तलाश जमशेदपुर पुलिस को थी. जिन दोनों शातिर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत आमबेला गार्डेन का रहने वाला मो. सफिक अली और दूसरा मानगो, उलीडीह, जमशेदपुर का रहने वाला राशिद हुसैन उर्फ चिकना है. इन दोनों अपराधियों को गिरिडीह की नगर थाना पुलिस और बेंगाबाद पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से नगर थाना क्षेत्र के बरगंड़ा मेट्रोस गली के समीप घेराबंदी कर पकड़ा है. इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने जमशेदपुर आजाद नगर से चोरी हुई एक टाटा सूमो वाहन जेएच 05 टी – 0676 को भी बरामद किया है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.

कैसे हुई दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी

दरअसल गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को जमशेदपुर के थाना प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा यह सूचना दी गयी कि आजाद नगर से सुबह-सुबह एक टाटा सूमो वाहन जेएच 05 टी – 0676 नंबर की कार चोरी हुई है और बदमाश उक्त कार को गिरिडीह की ओर लेकर भागे हैं. सूचना मिलते हीं गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया और इलाके में नाकेबंदी करने का आदेश दिया. एसपी श्री शर्मा के द्वारा मिले निर्देश के बाद पूरी टीम एक्टिव हो गयी और अपने-अपने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की एक टाटा सूमो वाहन चालक पपरवाटांड़ स्थित टोल प्लाजा को तोड़ कर शहर की ओर भागा है. इसके बाद एसपी दीपक शर्मा ने तुरंत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और बेंगाबाद के थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह को छापामारी कर वाहन को जब्त करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने वाहन का पीछा करना किया शुरू

सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर गाड़ी के लोकेशन तलाश लिया और फिर गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ी को अपने पीछे आते देख टाटा सूमो चला रहा अपराधी गाड़ी की स्पीड को बढा दिया और बेंगाबाद की ओर भागने लगा. इसी बीच एक तरफ नगर थाना प्रभारी गाड़ी का पीछा कर रहें थें, तो दूसरी तरफ बेंगाबाद के थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह टोल प्लाजा के समीप नाकेबंदी कर खड़े हो गए. जैसे ही अपराधियों की गाड़ी बेंगाबाद के टोल प्लाजा के पास पहुंची तो पुलिस ने दोनों तरफ से वाहन को घेर लिया. इसके बाद अपराधी फिर से गाड़ी गिरिडीह की ओर भगाने लगे और शहर में प्रवेश कर गये. जैसे ही अपराधी शहर के बरगंड़ा मेट्रोस गली के समीप पहुंचे तो पुलिस ने दोनों अपराधियों को घेर लिया. जिसके बाद अपराधी गाड़ी से निकल कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गयी टाटा सूमो वाहन को भी जब्त कर लिया.

दोनों अपराधियों का रहा है अपराध से गहरा लगाव

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. ये दोनों जमशेदपुर में कई घटनाओं में शामिल रह चुका है. जिसमें मो. सफिक अली के खिलाफ मानगो और आजाद नगर थाना में फायरिंग, आर्म्स एक्ट, उलिडीह में लूट, बोडाम में आर्म्स एक्ट जैसा मामला दर्ज है. वहीं दूसरा अपराधी राशिद हुसैन के खिलाफ भी उलिडीह में हत्या, रंगदारी, फायरिंग, आर्म्स एक्ट के अलावे चार मामले दर्ज है. बताया कि इन दोनों की तलाश जमशेदपुर की पुलिस को थी.

Also Read : Cyber Crime : साइबर अपराधियों ने निकाला ठगी नया जरिया, इस तरह से लोगों को लगा रहे हैं चूना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें