जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर टिकूआ दह अवस्थित है. टिकूआदह महज एक नाला है लेकिन यहां चारों ओर खजूर एवं पलास के पेड़ एवं खेतों की हरियाली लोगों को स्वत: अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां अवस्थित गर्म कुंड (दह) के जल से स्नान करने एवं नववर्ष में पिकनिक का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो लोग नववर्ष को खंडोली, वाटर फॉल, पार्श्वनाथ आदि पिकनिक स्पॉट जाते हैं लेकिन स्थानीय लोगों के लिए टिकूआ दह ही उनका रमणीक स्थल है. हालांकि इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, स्थानीय सांसद-विधायक एवं पंचायत प्रतिनिधियों से टिकूआ दह को विकास एवं यहां बेहतर सुविधा मुहैया करने की मांग की है.
टिकूआदह को किया जाएगा विकसित
गांडेय पंचायत के मुखिया अमृतलाल पाठक ने कहा कि टिकूआदह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल की जायेगी. मुख्य मार्ग से टिकूआदह तक सड़क निर्माण, सामुदायिक शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य सुविधा को ले विधायक को पत्राचार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है