Table of Contents
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब विधानसभा का उपचुनाव लड़ने जा रहीं हैं. जी हां, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि गांडेय से कल्पना मुर्मू सोरेन ही चुनाव लड़ेंगीं.
कल्पना सोरेन को झामुमो ने अधिकृत रूप से घोषित किया प्रत्याशी
कल्पना सोरेन लगातार गांडेय का दौरा कर रहीं थीं. इससे यह स्पष्ट था कि हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी ही यहां से विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगीं, लेकिन उनके नाम की घोषणा अब तक नहीं हुई थी. लेकिन, अब पार्टी ने आधिकारिक रूप से उनको अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांडेय से दिलीप वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने 29 मार्च को ही उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी.
29 अप्रैल को उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी कल्पना मुर्मू सोरेन
कल्पना सोरेन की उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ही गिरिडीह के झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने उनके नामांकन की तैयारी भी शुरू कर दी थी. उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि 29 अप्रैल को कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा से परचा दाखिल करेंगी. उस दिन पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत झामुमो, कांग्रेस और राजद के बड़े नेता शामिल होंगे.
20 मई को गांडेय विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव
गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को उपचुनाव होना है. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च को ही गांडेय में विधानसभा के उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी थी. बता दें कि गांडेय के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे से यह सीट रिक्त हुई थी. सरफराज अहमद ने उस वक्त इस्तीफा दिया था, जब कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की अटकलें तेज थीं.
विधायक के पद से सरफराज खान ने दिया था इस्तीफा
उसी दौरान सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया और इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया, तो कल्पना सोरेन अपने पति की जगह झारखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी. लेकिन, सोरेन परिवार में ही इसका विरोध शुरू हो गया. बसंत सोरेन ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन शिबू सोरेन की बड़ी बहू और झामुमो के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने इसका विरोध किया. इसके बाद कल्पना को सीएम बनाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज को झामुमो ने भेजा राज्यसभा
बता दें कि बाद में गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद को झामुमो ने राज्यसभा का टिकट दिया. सरफराज अहमद निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिए गए. ईडी ने जब हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया, तो उसके बाद कल्पना सोरेन की राजनीति में सक्रियता काफी बढ़ गई. हाल ही में राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली की कमान कल्पना ने अपने हाथों में ले ली थी.
कल्पना सोरेन के हाथों में थी उलगुलान न्याय महारैली की कमान
रांची के प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को हुई इस सफल रैली में मोदी विरोधी गठबंधन I.N.D.I.A. के कई बड़े नेता शामिल हुए. कल्पना सोरेन ने इन सभी नेताओं को खुद फोन करके महारैली में शामिल होने के लिए रांची आने का आमंत्रण दिया था. उनकी पहल पर ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व अन्य नेता रांची आए थे.
Also Read : 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन करेंगी नामांकन, चुनावी सभा को ले झामुमो की बैठक
Also Read : झारखंड के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को बनाया प्रत्याशी