सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक
जैनियों की पवित्र नगरी मधुबन में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के झारखंड प्रदेश कमिटी की बैठक शनिवार की देर रात हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने की. इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने किया. बैठक की शुरुआत सामूहिक रूप मंत्रोच्चार से हुई. मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि समाज में व्याप्त तिलक-दहेज जैसे कुरीति को दूर करना जरूरी है. नारी शिक्षा व गरीब बच्चों की पढ़ाई से ही समाज आगे बढ़ेगा. सामाजिक समस्याओं के निराकरण के साथ संगठन की मजबूती के लिए पदाधिकारियों से कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया. कहा कि यह समाज के सभी बुद्धिजीवियों की सामूहिक जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रभारी स्वामी दिव्यज्ञान ने कहा कि संगठन को सुदृढ़ करने के लिए कोष की जरूरत पड़ती है. इसकी व्यवस्था भी होनी चाहिए. स्वामी दिव्यज्ञान ने इसके लिए जनवरी महीने से सघन सदस्यता अभियान चलाने का सुझाव दिया. महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कृष्ण ने कहा कि संगठन में पारदर्शिता आवश्यक है. इसलिए सदस्यता अभियान से प्राप्त राशि को यथाशीघ्र बैंक खाता में जमा कर देने की बात कही. बैठक में राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री चंदन मिश्रा ने कहा कि कार्य योजना बनाकर संघ को आगे बढ़ाने की जरूरत है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में संगठन की समिति गठित की जायेगी. जिला समिति के गठन का काम दिसंबर महीने से ही शुरू करने पर जोर दिया गया.प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सीताराम पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में प्रदेश महासचिव शरद भक्त, गिरिडीह जिलाध्यक्ष हेमंत पाठक, पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष विद्याभूषण मिश्रा, पंकज मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें और संगठन की मजबूती पर बल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है