17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamua Vidhan Sabha: जमुआ विधानसभा से 3 बार एमएलए चुने गए बीजेपी के केदार हाजरा

Jamua Vidhan Sabha: झारखंड के गिरिडीह जिले की जमुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी के केदार हाजरा 3 बार एमएलए चुने गए हैं. चंद्रिका महथा से एक बार हार गए थे.

Jamua Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: जमुआ विधानसभा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट झारखंड के गिरिडीह जिले में है. जमुआ विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी 11.72 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 16.89 प्रतिशत है. इस बार इस विधानसभा सीट पर 3,58,488 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 1,85,302 पुरुष, 1,73,184 महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

2019 में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों में हुआ मुकाबला

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमुआ (एससी) सीट से 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार हाजरा ने कांग्रेस की डॉ मंजू कुमारी को पराजित किया था. केदार हाजरा को 58468 (33.67 प्रतिशत) वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार मंजू कुमारी को 40293 (23.21 प्रतिशत) वोट मिले थे. वर्ष 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2,92,834 थी. इसमें से 1,73,627 यानी 59.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 में भाजपा के केदार हाजरा ने जेवीएम के सत्यनाराण को हराया

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में जमुआ विधानसभा सीट पर भाजपा के केदार हाजरा का मुकाबला झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के सत्यनारायण दास से हुआ था. केदार हाजरा ने सत्यनारायण दास को पराजित कर दिया. हाजरा को 56,027 (35.32 प्रतिशत) वोट मिले थे. JVM उम्मीदवार सत्यनारायण दास को 32,927 (20.76 प्रतिशत) वोट मिले थे. तब इस विधानसभा सीट पर कुल 2,68,949 मतदाता थे, जिसमें 1,58,642 (58.99 प्रतिशत) ने मतदान किया था.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में जीते चंद्रिका महथा, तीसरे नंबर पर रही भाजपा

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमुआ (एससी) विधानसभा सीट पर कुल 2,28,323 मतदाता थे. इसमें से 1,26,346 यानी 55.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. 42,824 (33.89 प्रतिशत) मतदाताओं ने जेवीएम के चंद्रिका महथा के पक्ष में मतदान किया. वह जमुआ के विधायक निर्वाचित हुए. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)(लिबरेशन) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सत्यनारायण दास को 24,297 (19.23 प्रतिशत) वोट मिले थे. भाजपा के उम्मीदवार केदार हाजरा तीसरे स्थान पर रहे. उनको 19,439 (15.39 प्रतिशत) मत मिले थे.

2005 में बीजेपी के केदार ने झामुमो के चंद्रिका महथा को हराया

जमुआ विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में कुल 1,35,735 लोगों ने मतदान किया था. सबसे ज्यादा वोट भाजपा के पक्ष में पड़े थे. पार्टी के उम्मीदवार केदार हाजरा 49,336 वोट पाकर विधायक निर्वाचित हुए थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM ) के उम्मीदवार चंद्रिका महथा को 44,202 वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में जमुआ विधानसभा सीट से कुल 11 लोगों ने किस्मत आजमाई थी.

Also Read

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार से हार गए थे मुख्यमंत्री रघुवर दास

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले JMM नेता रामानंद बेदिया ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता

विधायक बनने का जुनून : हर बार खेत बेचकर चुनाव लड़ता है एतवा उरांव, हो जाती है जमानत जब्त

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: किसे चुनेंगे कोल्हान के मतदाता? योग्य प्रत्याशियों के ढेरों विकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें