13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह से पांच शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऐसे देते थे लोगों को झांसा

साइबर अपराधियों ने बताया कि वे अलग अलग फोन नंबर से लोगों को लड़कियों के जरिये न्यूड वीडियो कॉल कराने के नाम पर पहले झांसा देते थे. उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर ठगी करते थे.

मृणाल कुमार, गिरिडीह : साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. आए दिन अलग अलग इलाकों से ठगों की गिरफ्तारी होती रही है. अब एक बार फिर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडौली डैम के समीप पांच शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा है. वे लोगों को लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉल कराने का झांसा देकर और गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर ठगी करते थे.

इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में देवघर जिले के मरगोमुंडा का दिलीप मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी प्रवीण कुमार मंडल, देवघर के मरगोमुंडा का रहने वाला पवन कुमार मंडल, मोजज्म अंसारी और तीसरी थाना क्षेत्र के कटकोको निवासी राजू बेसरा शामिल हैं. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को ये जानकारी प्रेसवार्ता में दी.

प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को मिली सूचना

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडौली डैम के समीप बैठ कर ठगी कर रहे हैं, सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, आरक्षी जितेंद्रनाथ महतो और अरविंद कुमार को शामिल किया गया.

सभी अभियुक्तों को ठगी करते हुए ऑन द स्पॉट किया गया गिरफ्तार

इसके गठित टीम ने जब खंडौली डैम पास उस स्थान पर छापेमारी की. जहां से सभी को ऑन द स्पॉट ठगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 7 मोबाइल फोन, 8 सिमकार्ड, 2 बाइक और 5 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ऐसे देते थे लोगों को झांसा

साइबर अपराधियों ने बताया कि वे अलग अलग फोन नंबर से लोगों को लड़कियों के जरिये न्यूड वीडियो कॉल कराने के नाम पर पहले झांसा देते थे. उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर ठगी करते थे. इसके अलावे वे गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ राशि दिलाने और कैश बैंक के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर ठगी करते थे. साथ ही ये फर्जी सिमकार्ड और बैंक खाते के जरिये भी लोगों को चूना लगाने का काम करते थे.

बीते 9 माह में 247 साइबर अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. बीते 9 माह में अब तक 247 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जहां उनके पास से 594 मोबाइल फोन, 778 सिमकार्ड, 273 एटीएम – पासबुक, 10 चेकबुक, 38 पैनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 45 वाहन, 3 आईपैड, 4 लेपटॉप के अलावा 14 लाख से अधिक रुपये नगद बरामद किए गये हैं.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं से करते थे ठगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें