Jharkhand Election 2024 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को केबी हाई स्कूल के मैदान में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक महिलाओं को प्रति वर्ष एक-एक लाख रुपये दिया जायेगा. इसका पहला कदम दिसंबर माह से शुरू होगा जब मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़कर प्रत्येक महिलाओं के खाते में ढाई-ढाई हजार रुपये दिया जायेगा.
झामुमो न झुका न झुकेगा : हेमंत
हेमंत ने कहा कि झामुमो आज तक न तो किसी के सामने झुकी है और न ही झुकेगी. हमें जब भाजपा जैसी पार्टी के समक्ष नहीं झुके, तो इस चुनाव में खड़े इन पार्टियों के सामने क्या झुकेंगे. कहा कि ऐसे तो हम कई बार आपसे वोट मांगने आये हैं, लेकिन इस बार हम आपसे अधिकार के साथ वोट मांग रहे हैं.
पांच साल रहे चुनौतीपूर्ण, कोरोना में खोए दो मंत्री
हेमंत सोरेन ने अपने पांच साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ये पांच वर्षों में हमारी सरकार के लिए चुनौती पूर्ण रहा. जब हमने सरकार बनायी थी, उस समय कैसे दिखते थे और आज हम कैसे दिख रहे हैं. कहा कि कोरोना जैसी महामारी की चुनौतियों से राज्य की जनता को हमने बाहर निकाला. इस दौरान हमारे दो-दो मंत्री जगरनाथ महतो और हाजी हुसैन अंसारी शहीद हो गये. आज इन्हीं की बदौलत से राज्य की जनता खुले में सांस ले रही है. कहा कि जगरनाथ महतो के सपनों को उनकी पत्नी मंत्री बेबी देवी पूरा करने में लगी हुई हैं.
महिलाओं को सशक्त कर रही बेबी देवी
आज बेबी देवी ने मंईयां सम्मान योजना जैसी योजना को लाकर राज्य की महिलाओं को सशक्त करने में लगी है. वह मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है. कहा कि जगरनाथ महतो के निधन के बाद हमने इनके परिवार की रक्षा की है. अब आप इनकी रक्षा करें. उन्होंने सभा में आये लोगों को मंईयां सम्मान योजना सहित बिजली बिल माफी, किसानों का दो लाख तक का कृषि लोन माफी, दो सौ यूनिट तक बिजली बिल माफी योजना को याद दिलाते हुए इंडी गठबंधन की सरकार को बहुमत से सरकार बनाने की अपील की.
महिलाओं को दिया जा रहा सम्मान : बेबी देवी
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मैने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना देकर उन्हें उनका अधिकार दिया है, ताकि वे अपने घर चला सके. कहा कि मेरे पति जगरनाथ महतो ने जनता के लिए बहुत कुछ किया है. उनके द्वारा किये गये विकास के कार्यों को जनता देख रही है. मैं उनके अधूरे सपने को पूरा करने में लगी हुई है. क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है. सभा को संबोधित करते हुए अपने पति को याद कर वे भावुक हो गयीं. इस मौके पर कई दलों के नेता अपनी पार्टी को छोड़कर झामुमो में आस्था जताते हुए झामुमो का दामन थामा. झामुमो में ज्वाइन करने वालों को मुख्यमंत्री और मंत्री ने झामुमो का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, कारी बरकत अली, राजकुमार पांडेय, अखिलेश महतो आदि उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी की दबिश, IAS अधिकारी विनय चौबे समेत कई के ठिकानों पर छापा