21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के पर्यटन स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, साल के पहले रविवार को ऐसा था उसरी और खंडोली का नजारा

Jharkhand Tourism: गिरिडीह के उसरी जलप्रपात और खंडोली डैम में पर्यटकों की रविवार को भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान यहां पहुंचे सैलानियों ने प्राकृतिक छंटाओं का खून आनंद लिया.

गिरिडीह : नववर्ष के अवसर पर जिले के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर उसरी और खंडोली में परिवार के साथ सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. साल के पहले रविवार को उसरी और खंडोली में पर्यटकों की काफी भीड़ रही. यहां पर पहुंचकर सैलानियों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. इस दौरान महिलाएं व बच्चे ने भी बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचे. यहां पर वोटिंग के साथ ही झूले का भी लोगों ने आनंद उठाया.

सैलानियों ने पहाड़ पर चढ़कर किया वादियों का दीदार

सैलानियों ने यहां की प्राकृतिक छंटाओं का खूब आनंद लिया. पार्क में लगे फूलों के बीच सेल्फी लेने के साथ लोगों ने पहाड़ों पर चढ़कर यहां की वादियों का दीदार किया. खंडोली में गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद, आसनसोल सहित अन्य स्थानों से भी पर्यटक पहुंचें हुए थे. खंडोली घूमने के बाद सैलानियों ने पिकनिक के दौरान तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया.

खेल सामग्री लेकर पहुंचे बच्चों ने मचाया धमाल, डीएवी सीसीएल ने किया वनभोज

साल के पहले रविवार को बच्चे अपने खेल सामग्री लेकर उसरी जलप्रपात और खंडोली डैम पहुंचे थे. जहां वे क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हुए नजर आये. इसके अलावा डीएवी सीसीएल के सभी शिक्षकों ने भी यहां पहुंचकर वनभोज का आनंद लिया. इसमें सभी शिक्षकों के परिजन भी सम्मिलित हुए. मौके पर प्राचार्य ओपी गोयल सहित तमाम शिक्षकगण मौजूद थे. इधर, उसरी फॉल में भी सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ी. सैलानी यहां पर पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. प्राकृतिक सुंदरता से ओतप्रोत उसरी फॉल में गिरिडीह के अलावे बंगाल से भी पर्यटक पहुंचें हुए थे. उसरी झरना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा. पर्यटक यहां पर पहुंच परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली.

परिजन और दोस्तों संग उसरी पहुंचे लोग

उसरी फॉल में निरंतर सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है. यहां पर गिरिडीह जिले के अलावे बंगाल से पर्यटक पहुंच रहे हैं. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां पर पहुंचने वाले पर्यटक उसरी फॉल की प्राकृतिक सुंदरता को देख काफी देर तक निहारते रहते हैं. चारों ओर जंगलों से घिरे उसरी फॉल, ध्वनि के साथ गिरता झरना बरबस पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. काफी संख्या में पर्यटक यहां पर पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं. स्वच्छ वातावरण के कारण यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या निरंतर जारी है. इधर, सुरक्षा को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग व स्थानीय सुरक्षा दल के सदस्य सक्रिय भूमिका में हैं.

Also Read: Lakhpati Kisan: टीचर से हुए रिटायर तो खेतीबाड़ी को बनाया मिशन, भूपेंद्रनाथ महतो ऐसे बन गए झारखंड के लखपति किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें