26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: राज्य सरकार के खिलाफ साजिश रचता रहा है विपक्ष : कल्पना

झारखंड युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन रविवार को नगर भवन में हुआ. अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल व मंच संचालन सचिव कोलेश्वर सोरेन ने किया.

आयोजन. झारखंड युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह कार्यशाला

गिरिडीह.

झारखंड युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन रविवार को नगर भवन में हुआ. अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल व मंच संचालन सचिव कोलेश्वर सोरेन ने किया. उद्घाटन गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह व जिला सचिव महालाल सोरेन ने किया. मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष साजिश रचता रहा है. विपक्ष ने सरकार को हिलाने की कोशिश की, लेकिन झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका सपना तोड़ दिया. कहा कि साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में पांच माह तक जेल में रहना पड़ा. कार्यकर्ताओं को यह पांच माह नहीं भूलना है. चुनाव सिर पर है. साजिश रचने वाले विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देकर उखाड़ फेंकना है. झारखंड के लिए लड़ाई पहले भी, अभी भी और आगे भी लड़ी जायेगी. कहा कि पिछली सरकार और विपक्ष ने झारखंड को झुका दिया. उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए युवा शक्ति को संकल्प लेना है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग का विकास हो रहा है. झामुमो कार्यकर्ताओं के सीने में गुरुजी हैं. गुरुजी के बूते झारखंडी होने का गौरव हासिल हुआ. कहा कि पार्टी में उतार-चढ़ाव हुआ. कई नेता इधर-उधर चले गये. लेकिन, कार्यकर्ताओं को कोई हिला नहीं सका. कार्यकर्ताओं के बल पर पिछले लोकसभा चुनाव में पांच आरक्षित सीट झामुमो ने हासिल कर ली. कार्यकर्ता ही सांसद-विधायक बनाते हैं. उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया.

केंद्र सरकार व भाजपा रच रही है षड्यंत्र : हफीजुल

कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि युवाओं को झारखंड की तकदीर लिखनी है. केंद्र सरकार और भाजपा निरंतर षड्यंत्र रच रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में जेल में रखा. इस अपमान का बदला कार्यकर्ताओं को लेना है. संघर्ष को कामयाब करना है, तो युवाओं को आगे आना होगा. कई पार्टियां बहकाने का काम करेगी, लेकिन उनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने विकास योजनाओं का जिक्र किया. कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने के साथ-साथ मदरसा में होस्टल का निर्माण समेत अन्य कार्य किये जा रहे हैं.

युवा कार्यकर्ताओं के कंधे पर है बड़ी जिम्मेदारी : डॉ सरफराज

राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में जितना काम हुआ है, उतना काम किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ. साढ़े चार साल तक भाजपा ने हेमंत सरकार व पार्टी नेताओं को परेशान किया. भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्रियों की भरमार हो गई है. कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने पर बल दिया. कहा कि इंसाफ के लिए लड़ना होगा.

राजनीतिक व मानसिक शोषण विपक्ष का हिडेन एजेंडा : सुदिव्य

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राजनीतिक व मानसिक शोषण विपक्ष का हिडेन एजेंडा है. दूसरे प्रदेश के नेता यहां पर आकर शोषण कर रहे हैं. असम, मध्य प्रदेश व नागपुर से आकर नेता झारखंड की दिशा तय नहीं कर सकते हैं. कहा कि पुन: उलगुलान का समय है. शोषण मुक्त झारखंड झामुमो का उद्देश्य है. उन्होंने झामुमो का इतिहास, कार्यकर्ताओं के कर्तव्य आदि पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया.

इन्होंने भी किया संबोधित : मंत्री बेबी देवी, झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन ने भी संबोधित किया.

ये थे मौजूद :

कार्यक्रम में कारी बरकत अली, सुमित कुमार, गौरव कुमार, प्रमिला मेहरा, गीता हाजरा, रॉकी सिंह, इम्तियाज अहमद, मेहताब मिर्जा, मिथिलेश महतो, मो. ताज, नीलकंठ महतो, खूबलाल दास, राजू अंसारी, राजीव रंजन किस्कू, राजेश सिंह, परमेश्वर मुर्मू, मो. अकरम, पंकज वर्मा, जितेंंद्र मंडल, नवीन वर्मा, चंद्रकांत, मोहन मंडल, सुरेश वर्मा, राजू अंसारी, अशोक हेंब्रम, राकेश कुमार, टुन्ना सिंह, अभय सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने कविता पाठ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें