14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: सरिया महाविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

Giridih News: मंगलवार को पहला दिन के पहले राउंड के मुकाबले में विभावि पीजी हजारीबाग, अन्नदा कॉलेज हजारीबाग और बरही कॉलेज की टीम हारकर बाहर हो गयी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. पहला क्वार्टर फाईनल गिरिडीह कॉलेज व चतरा कॉलेज के बीच में खेला गया जिसमें गिरिडीह कॉलेज की टीम 50-12 प्वाइंट से विजयी हुई.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग द्वारा सरिया महाविद्यालय सरिया परिसर में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस प्रतियोगिता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की पीजी टीम, संत कोलम्बस हजारीबाग, अन्नदा कॉलेज हजारीबाग, रामगढ़ कॉलेज रामगढ़, चतरा कॉलेज चतरा, पारसनाथ कॉलेज इसरी, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया कोडरमा, आदर्श कॉलेज राजधनवार, आर एनवाईएम कॉलेज बरही, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह और सरिया कॉलेज सरिया समेत 11 कॉलेज की टीमें शामिल हुई. मंगलवार को पहला दिन के पहले राउंड के मुकाबले में विभावि पीजी हजारीबाग, अन्नदा कॉलेज हजारीबाग और बरही कॉलेज की टीम हारकर बाहर हो गयी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. पहला क्वार्टर फाईनल गिरिडीह कॉलेज व चतरा कॉलेज के बीच में खेला गया जिसमें गिरिडीह कॉलेज की टीम 50-12 प्वाइंट से विजयी हुई. इसके बाद जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया बनाम रामगढ़ कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया की टीम 23–18 प्वाइंट से विजयी हुई. तीसरा क्वार्टर फाईनल सरिया कॉलेज सरिया व पारसनाथ कॉलेज इसरी के बीच खेला गया जिसमें सरिया कॉलेज की टीम 49–29 प्वाइंट से जीत हासिल की. अंतिम क्वार्टर फाइनल का मुकाबला संत कोलम्बस कॉलेज हजारीबाग व आदर्श कॉलेज राजधनवार के बीच हुआ जिसमें संत कोलम्बस की टीम 54-19 से विजयी हुई. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में गिरिडीह जिला कबड्डी एसोसिएशन के छह सदस्य थे. जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में सरिया कॉलेज के सचिव मनोहर सिंह बग्गा, प्राचार्य डा. संतोष कुमार लाल, राजेश जैन, चयनकर्ता विभावि द्वारा प्रतिनियुक्त सीताराम रजक, आयोजक सचिव आशीष कुमार सिंह, मुन्ना कुमार राणा, प्रो.अरुण कुमार, रघुनंदन हजाम, कार्तिक यादव, रविंद्र मिश्रा, डा. प्रमोद कुमार, डा. श्वेता, चायरा निशा आइंद, अलका रानी जोजो, सीताराम सुमन, बैजनाथ मिस्त्री समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें