गिरिडीह. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय उपचुनाव को लेकर नामांकन करेंगी. इसी दिन चुनावी सभा होगी. इसकी तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. बैठक में नामांकन व चुनावी सभा की तैयारी पर चर्चा की गयी. साथ ही गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस संबंध में राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव को लेकर नामांकन करेंगी. इसके बाद पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा होगी. बताया कि नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बसंत सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे. डॉ अहमद ने बताया कि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहेंगे. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज की बैठक में गांडेय विस क्षेत्र के गांडेय, बेंगाबाद और गिरिडीह मुफस्सिल अंतर्गत 15 पंचायत के अध्यक्ष, सचिव व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी को सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, दिलीप मंडल, राजू राणा, दिलीप रजक समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है