जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह मंदिर का पट खुलते ही भक्त मंदिर में मनोकामना के लिए पहुंचे. लोगों ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा मंदिर प्रांगण के सभी मंदिरों के देवी-देवताओं के दर्शन कर मनोकामना मांगी. पंचमी के मांगलिक अवसर पर मंदिर ट्रस्ट ने भगवान शिव के तिलकोत्सव का आयोजन किया गया. गाजे-बाजे के साथ मंगल कार्य शुरू हुआ. इसके लिए विविध प्रकार की पूजा सामग्री संग्रह की गयी. हल्दी, चंदन, पुष्प, बेलपत्र, मधु, गुड़, वस्त्र, जनेऊ, रोरी, मोली, भस्म की थाल सजाकर बाबा के गर्भगृह में ले जाया गया. गर्भगृह में वैदिक पुरोहितों ने मंत्रोच्चार किया. इस दौरान शिवलिंग पर हल्दी सहित एकत्रित पूजा सामग्री अर्पित कर पूजा शुरू की गयी. इस अवसर पर महिलाएं मंगल गीत गाकर भोले बाबा को प्रसन्न करने में लगी रहीं. तिलकोत्सव कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय बन गया. पुरोहितों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के मंगल विवाह की कामना की. इस पवित्र अनुष्ठान में मंदिर समिति के नरेश पंडा, अशोक पंडा, बैजनाथ पंडा, राहुल पंडा, सुंदर पंडा, प्रमोद पंडा, नकुल पंडा, नंदकिशोर पंडा, विक्की पंडा, मयंक पंडा, महादेव पंडा, अशोक पंडा, जयदेव पंडा, पप्पू पंडा सहित कई पुजारी लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है