विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) अंजना भारती की अध्यक्षता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी पदाधिकारी-सह-सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर आशुतोष कुमार तिवारी समेत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो प्रमुख व प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मीडिया कर्मियों का प्राधिकार पत्र निर्गत किया जाना है. इसके अलावा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से अवगत कराया गया. मौके पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक को सहयोग करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है