गिरिडीह शहर, गावां और बिरनी में चला अभियान
गावां में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड मुख्यालय से ब्लॉक मोड़ होते हुए प्लस टू हाइस्कूल गावां पहुंची. नेतृत्व बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया. कहा कि प्रखंड शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कोषांग प्रतियोगिता व कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में इस रैली का आयोजन किया गया. रैली में मतदान से संबंधित नारे लगाया गये. मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. बीडीओ ने सभी मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील की. रैली में अनिल कुमार, संजू देवी, ज्योति देवी, पंकज कुमार, भिखदेव पासवान, पंकज कुमार, भीम कुमार समेत काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.विहिप ने चलाया अभियान
विश्व हिंदू परिषद ने बिरनी की बाराडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं से निवेदन किया. अभियान संस्था के जिला मंत्री निरंजन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवने के लिए विहिंप व बजरंग दल लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. निरंजन कुमार ने कहा गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. लोगों से मत का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. अभियान में संतोष साव, बालेश्वर साव, बबलू यादव, ईश्वर पंडित, प्रेम तर्वे, अजय कुमार, संतोष विश्वकर्मा, अशोक कुशवाहा, मंगेतर राउत, विशाल बजरंगी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.एबीवीपी ने चलाया मतदाता अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को विभिन्न जगहों पर मतदाता जन जागरण अभियान चलाया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने समाज के हर वर्ग में पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वान किया. शनिवार को जन जागरण अभियान देवरी, चतरो में किया गया. कहा कि आगे भी गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. मौके पर जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े व सशक्त लोकतंत्र के रूप में भारत की स्थापना में चुनावों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसमें युवाओं की भूमिका बहुमूल्य है. स्वतंत्र भारत में सही प्रकार के प्रतिनिधियों को चुनकर हमारे शासन तंत्र को सशक्त किया है. जनता में जन जागरण के अभियान का उद्देश्य है कि लोगों को सजग, सकारात्मक, शासन तंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर प्रेरित करे और सौ प्रतिशत वोटिग सुनिश्चित करवाएं. अभियान में शिवा कुमार, सुमित कुमार, विपिन राय, अमित कुमार, सलोनी कुमारी, विशाल तिवारी, नीरज कुमार, गौरव कुमार, आशीष सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है