पहल. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन का शिलान्यास
गिरिडीह.
जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होते हैं तो जाति व धर्म के बंधन टूट जाते हैं. यह कहना है गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का. मौका था रविवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन के शिलान्यास का. गिरिडीह बस स्टैंड के समक्ष विधायक मद से होगा. वह शिलान्यास के बाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसकी लागत 11 लाख होगी. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि आज डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन का शिलान्यास करके काफी खुशी महसूस हो रही है. आने वाले दिनों में समाज का एक सुसज्जित भवन होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि समाज पूरी एकजुटता के साथ इस सपने को साकार करेगा. यह भवन अन्य समाज के लोगों के लिए मिसाल होगा. परिकल्पना हुई साकार : कहा कि एक वर्ष पूर्व यहीं पर आयोजित कायस्थ समाज की बैठक में इसकी परिकल्पना की गयी थी. उस बैठक में वह भी मौजूद थे. उस वक्त उन्होंने इसका वादा किया था, जिसे आज पूरा किया. समाज अपने-अपने महापुरुषों के नाम पर भवन व धर्मशाला बनाता है, जिससे समाज के लोगों व कमजोर वर्ग के लोगों को उसका लाभ मिल सके. कहा कि कायस्थ समाज के लोगों ने उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा, तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार किया. कहा कि समाज के हित में कोई बड़ा काम जरूरी है तो निश्चित रूप से वह होना चाहिए. आज उन्होंने भवन की नींव रखी है. प्रथम चरण में उन्होंने भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये दिये हैं. बेहतर तरीके से काम की शुरूआत करें. आने वाले दिनों में पुन: विधायक मद से 11 लाख रुपये दिये जायेंगे.पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के लिए बड़ा धरोहर थे. उन्होंने समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बेहतर कार्य किये. पीके दत्ता, त्रिपुरारी प्रसाद बक्शी, अजय कुमार सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, त्रिभुवन दयाल, राजेश सिन्हा, नित्यानंद प्रसाद, बबलू सिन्हा आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. कायस्थ समाज के लोगों ने आपस में सहयोग कर इसमें भव्यता प्रदान करने की बात कही. संचालन सतीश कुंदन ने किया.
इनकी थी उपस्थिति : मौके पर विनय बक्शी, संजीव नाथ, चुन्नूकांत, डा. रितेश सिन्हा, अमर सिन्हा, शिवेंद्र सिन्हा, विकास सिन्हा, नवीन सिन्हा, अनूप सिन्हा, रंजय बरदियार, सिंकू सिन्हा, सूरज सिन्हा, टिंकू सिन्हा, नीलू सिन्हा, सुमन सिन्हा, उमा सिन्हा, संजीव रंजन सिन्हा, राज कमल राजेश, पूनम सिन्हा, संजीव सिन्हा, अभय सिन्हा, रंजीत सिन्हा, चंदन सिन्हा, शिवम श्रीवास्तव, प्रवीण सिन्हा, बबन सिन्हा, ज्योतिष सिन्हा, शशि सिन्हा, बंटी सिन्हा, नीतीश आनंद, रौशन सिन्हा, अनुज सिन्हा, पंकज सिन्हा, रत्नेश दाराद, रवीश आनंद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है