गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी निपु देवी ने जबरन घर में घुसकर मारपीट व उनके टेंपो को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. कहा कि शुक्रवार की रात वह अपने बड़े व छोटे बेटों के साथ घर पर थी. तभी इनके घर के सामने चार युवक आये और घर के दरवाजे के सामने अपना वाहन लगा दिया. कहा कि उक्त लोग घर के दरवाजा के सामने गाड़ी लगा देते हैं. मना करने पर गाली गलौज करते हैं. शुक्रवार की रात गाली गलौज करने से मना किया तो लाठी व लोहे का रॅड से हमला कर दिया. इसमें वह लोग घायल हो गया. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिलने जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आते ही जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.
मारपीट में पांच घायल
इधर, भरकट्टा ओपी क्षेत्र के भरकट्टा के रहने वाले पांच लोग मारपीट में घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज शनिवार को सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल किशुन पंडित ने बताया कि वर्षों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. पंचायती भी हुई थी, जिसमें पंचों ने हमलोगों को रास्ता देने का फैसला लिया था. इसके बावजूद भी रास्ता नहीं दिया जा रहा है. शुक्रवार को भी रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद शनिवार की सुबह करीब दस बजे फिर से रास्ते को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मारपीट भी हुई. मारपीट में उसके अलावा सुरेश पंडित, राजकुमार पंडित, पूरण पंडित व विषुण पंडित घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जांच के बाद तीन घायलों को भर्ती कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है