मुन्नी के पिता रामदेव राय ने मंगलवार को बताया कि वे खेती किसानी के साथ पंजाब में कपड़े की व्यवसाय का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. सबसे छोटी मुन्नी कुमारी साल 2021 में एसएससी जीडी की परीक्षा पास होकर सीआरपीएफ महिला मार्चिंग कंटिजेंट के पद पर बहाल हुई थीं. वह फिलहाल पश्चिम बंगाल के महिला बटालियन कंपनी कोलकाता में तैनात हैं. सीआरपीएफ की महिला बटालियन द्वारा नारी शक्ति का प्रदर्शन के रूप में वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी के दिन नई दिल्ली के राजपथ पर परेड में हिस्सा लेंगी. उसके परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है