18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :एनसीसी के अधिकारियों ने किया आरके महिला कॉलेज का निरीक्षण

Giridih News :22 जेएचबीएन एनसीसी हजारीबाग के अधिकारियों का एकदल श्री रामकृष्ण महिला कॉलेज गिरिडीह का निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम में सीओ एंटोनी हेनरी, सूबेदार आरजे चंद, पीआई सुरेंद्र व अन्य शामिल थे.

एकता व अनुशासन सिखाती है एनसीसी : हेनरी

22 जेएचबीएन एनसीसी हजारीबाग के अधिकारियों का एकदल श्री रामकृष्ण महिला कॉलेज गिरिडीह का निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम में सीओ एंटोनी हेनरी, सूबेदार आरजे चंद, पीआई सुरेंद्र व अन्य शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनसीसी में शामिल होने से ना सिर्फ हमें सेना के चयन में मदद मिलती है, बल्कि हमारे जीवन के हर पड़ाव में एकता और अनुशासन को बनाये रखने की सीख भी देती है. यह हमारे लिए अत्यावश्यक है. प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने भेंट कर सीओ श्री हेनरी ने कहा कि हम कैडेटों के व्यक्तित्व, व्यावहारिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही आने वाले समय में एनसीसी की नियमित रूप से कक्षा शुरू करने की जानकारी दी. मौके पर प्रो सुनील कुमार, प्रो केएन शर्मा, प्रो. रेणुका साहू, प्रो दीपिका कुमारी, पीटीआई पूनम कुमारी और समस्त कैडेट उपस्थित थे.

एनसीसी के कमांडिंग अफसर ने दिये कई टिप्स

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) अपनी भूमिका महती रूप से निभा रहा है. पीएनडी जैन उच्च विद्यालय का एनसीसी विंग काफी पुराना है और अपनी उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है. उपक्त बातें एनसीसी हजारीबाग बटालियन के कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोनी हेनरी ने विद्यालय के एनसीसी विंग के निरीक्षण के दौरान कही. इस दौरान सूबेदार मेजर जगदीश चांद, नायब सूबेदार सुरिंदर चंदेल एवं कंपनी हवलदार जोग राज टीम में मौजूद थे. प्रधानाध्यापक सह एनसीसी के सेकेंड ऑफिसर सुनील कुमार जैन ने सीओ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. विज्ञान शिक्षक सह प्रेरक देवेश कुमार देव ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में विद्यालय और एनसीसी के ऐतिहासिक पहलुओं और उपलब्धियों से पदाधिकारियों को अवगत कराया. वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार यादव ने एनसीसी की गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया. मौके पर सुब्रत कुमार सामंत, विवेक जैन, दयानंद कुमार, संजीव कुमार जैन, एतवारी महतो, रवींद्र कुमार, धनेश्वर महतो, रवि कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें