16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी गयी नेताजी की जयंती

Giridih News :गिरिडीह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी धूमधाम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सरिया स्थित बागोडीह मोड़ के पास गुरुवार को पराक्रम दिवस मनाया गया.

सरिया स्थित बागोडीह मोड़ के पास गुरुवार को पराक्रम दिवस मनाया गया. इस दौरान नेताजी जागृति समिति की ओर से सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता व जिप सदस्य अनूप पांडेय उपस्थित थे. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद व क्विज में हिस्सा लिया. संत मेरी पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स, एसआर के डीएवी, लोयला पब्लिक स्कूल, नावाडीह व बागोडीह उच्च विद्यालय समेत कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा राम व संचालन अवध किशोर पांडेय ने किया. जबकि मौके पर पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद, हरिहर मंडल, फागू पंडित, सत्यदेव प्रसाद, नंदलाल मंडल, देवकुमार मोदी, मथुरा पासवान, सुदामा प्रसाद, बलदेव नायक, सुखदेव साव, रामविलास पासवान, गौरव बवेजा, धर्मपाल महतो, टिंकू साव, निखिल सिंह, बिनोद ठाकुर, रामेश्वर स्वर्णकार, बालेश्वर रजक, विजय वर्मा, कृष्णा मोदी, लखन महतो, डिम्पल राणा, मुन्ना पाण्डेय, ललन रजक, दीपू यादव, प्रयाग महतो आदि मौजूद थे. सशिमं बंदखारो में भी हुआ कार्यक्रम

इधर, सरस्वती शिशु मंदिर बंदखारो में भी छात्र-छात्राओं ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया. प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद आर्य व आचार्य दीदी ने संयुक्त रूप से दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित किए. ईशान राज ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की संक्षिप्त जीवनी सुनायी. मौके पर गीता कुमारी वर्मा, दशरथ पासवान, रीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, धीरज कुमार, सरिता कुमारी, खुशबू कुमारी, देवंती कुमारी, मनीष कुमार की मुख्य भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें