इस मामले में बीच-बचाव करने आये एक मजदूर के साथ भी मारपीट करने और उससे भी पैसे की छिनतई का मामला सामने आया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों व भुक्तभोगी के अनुसार एक छोटे से मामले को लेकर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी, जो बड़ी घटना में तब्दील हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेकानंद चौक पर एक टेंपो में धान लादकर सरिया से बिरनी की ओर जा रहा था. अचानक रस्सी टूट जाने के कारण कुछ बोरी धान सड़क पर गिर गया. इसके बाद नशे में धुत एक युवक गाड़ी चालक से झगड़ा करने लगा. इसी बीच व्यवसायी संदीप जैन भी युवक को समझाने लगे, इसके बाद मामला धक्का मुक्की में बदल गया. बाद में पहुंचे युवक के आधा दर्जन साथियों ने व्यवसायी पर हमला बोल दिया. व्यवसायी संदीप उर्फ मुन्ना जैन के सिर व शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जतायेंगे चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोग
इधर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजय मोदी ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है.अपराधियों में पुलिस या प्रशासन का थोड़ा सा भी भय नहीं है. कुछ दिन पूर्व भी सरिया के व्यवसायी मनोज मोदी के साथ भी अपराधियों ने दुकान में घुसकर मारपीट की थी. यदि प्रशासन 48 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो सरिया बाजार के सभी व्यवसायी अनिश्चितकाल के लिए अपने प्रतिष्ठान को बंद कर इसका विरोध करेंगे. सरिया बाजार के बीच चौक पर इस तरह की घटना को अंजाम देकर अपराधी प्रवृत्ति के लोग फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं करती है. इससे आम जनता कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
पीड़ित पक्ष ने लिखित जानकारी नहीं दी है : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. लिखित जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि घटना की जानकारी शाम की है. तत्काल घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया था. लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए थे. आगे की कारवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है