धनवार विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर चुके निरंजन राय ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया. धनवार के पचरुखी पंचायत के मोदीडीह में उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं से भी मुलाकात की. इस दौरान चुनाव चिह्न के संबंध में मतदाताओं को जानकारी देते हुए उनका समर्थन मांगा. इस दौरान श्री राय ने कहा कि वे चाहते हैं कि लंबे समय से उपेक्षित रहे धनवार विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास के काम हों और आम लोगों की परेशानी और समस्या को देखते हुए ही उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. श्री राय पुरनानगर, खेतो, माघो, सेरूआ आदि का दौरा किया. इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ शंकर पासवान, प्रदीप पासवान, दिलीप मोदी, किशोर धोबी, निरंजन धोबी, राजू विश्वकर्मा, अर्जुन घटवार, धनेश्वर तुरी, अशोक तुरी, विनोद साव, रिंकू गुप्ता, राजकुमार साव, रवि साहा, राजेंद्र चौधरी, विभूति राणा, अशोक सिन्हा, टुनटुन तुरी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है