भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी के पक्ष में किया जनसंपर्क
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी के पक्ष में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की अरमान को हेमंत सोरेन ने कौड़ी भाव में बेच दिया. यही कारण है कि आज झारखंड में बेरोजगारी की ग्राफ तेजी से बढ़ रही है. कहा कि प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक हो जाना हेमंत सोरेन सरकार की भ्रष्टाचार का संकेत है. कहा सीएजीएल, जेएसएससी,जेपीएससी परीक्षा का पेपर लीक कर एक-एक सीट 20-25 लाख रुपये में बेच रही है. गरीब का बेटा कहकर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाकर लोगों को मुख्य धारा से भटकाने का काम हेमंत सोरेन की सरकार ने की है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, अर्मेंद्र कुमार, अशोक सिंह, जागेश्वर यादव, आशीष यादव, संजय यादव, राजेश यादव, पंकज यादव, राजेंद्र यादव, कैलाश यादव, प्रयाग यादव, मनोज यादव, संजीत यादव आदि मौजूद थे. देवरी. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से गांडेय जाने के क्रम में देवरी के चतरो व लिलैया गांव का भ्रमण कर जमुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. मौके पर भीमलाल यादव, लालू यादव, अजय यादव, बच्चू यादव, अर्जुन यादव आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है