गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित सिहोडीह के नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. धूल उड़ने से राहगीर के साथ-साथ रोड पर स्थित दुकान वाले काफ़ी परेशान हैं. लोगों की यात्रा में जर्जर सड़क के साथ-साथ धूल भी बाधक बन रही है. उड़ती धूल राहगीरों की आंखों में पड़ जा रही है. बता दें कि इन दिनों गिरिडीह से सिहोडीह नया पुल होते हुए देवघर जाने वाला मुख्य मार्ग में नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई है. राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन इस रास्ते से होकर गुजरते है. बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है. मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन इस रास्ते से होकर गुजरते हैं जिससे इस क्षेत्र में दिनभर धूल उड़ता रहता है. लोगों का कहना है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में प्रदूषण से होने वाले विभिन्न बीमारियों का खतरा भी बना रहेगा.बताया जाता है कि करीब 4 साल से सड़क की ऐसी स्थिति बनी हुई है. कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा संबंधित विभाग को लिखकर दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी कोई पहल नहीं हुई. धूल के कारण स्कूली एवं कॉलेज के छात्रों को भी परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी सतीश बर्णवाल, विकास यादव, अतिश बर्णवाल, डब्लू ठाकुर, मनीष राम, रामू पंडित समेत छात्र उज्ज्वल तिवारी, बृजेश चौधरी, रितेश तिवारी आदि ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है