18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को बिरनी में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा नेताओं ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण

भाजपा नेताओं ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण

बिरनी.

कोडरमा लोकसभा चुनाव में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में प्रसार-प्रचार को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई की सुबह आठ बजे बिरनी प्रखंड के पेशम अड़वार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 16 मई की सुबह अपने-अपने घरों का काम-काज निबटा कर पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है. इसके लिए अभी से ही प्रचार-प्रसार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 70 वर्षोें में गरीब, दलित, शोषित की किसी ने चिंता नहीं की. कांग्रेस चुनाव के दौरान वादा करती थी, लेकिन सत्ता में आते ही अपने वादों को भूल जाती थी, लेकिन देश में जब एक चाय वाला गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो वह गरीबी को अच्छी तरह से जानता था. इस कारण आज सभी वर्गों का विकास हो रहा है. इस दौरान भवन निर्माण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा तीन हैलीपेड बनाये जाने को लेकर चिह्नित किये गये स्थल का निरीक्षण भी किया गया. मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आइजी लक्ष्मण सिंह, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, परमेश्वर मोदी, आशीष बॉर्डर, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, रजनिकोर, परमेश्वर मोदी, देवनाथ राणा, नारायण पांडेय, लक्ष्मण दास, कामेश्वर पासवान, विक्रम तर्वे, रंजीत राय, टुपलाल वर्मा, बैद्यनाथ यादव, मनोज चंद्रवंशी, राजेंद्र राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें