24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: एक लाख के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को पुलिस ने दबोचा

Giridih News: यह एमसीसी के लोकल गुरीला स्क्वायड यानि एलजीएस का सदस्य है. पुलिस ने इसपर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि एक इनामी नक्सली पीरटांड़ के लेड़वा में देखा गया है.

नक्सल अभियान में गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को धर-दबोचा है. यह एमसीसी के लोकल गुरीला स्क्वायड यानि एलजीएस का सदस्य है. पुलिस ने इसपर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि एक इनामी नक्सली पीरटांड़ के लेड़वा में देखा गया है. इस सूचना के बाद डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी जिसमें पीरटांड़ थाना की पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन को शामिल किया गया. इस टीम ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के लेढ़वाटांड़ गांव को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान लक्ष्मण राय को घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया. वैसे लक्ष्मण राय पीरटांड़ के लेड़वा का रहने वाला है. यह कई नक्सली कांडों में शामिल रहा है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा का खास बताया जाता है. रामदयाल के इशारे पर लक्ष्मण राय लेवी की वसूली करता था. रामदयाल का राइट हैंड रहने के कारण लक्ष्मण की पकड़ संगठन में काफी मजबूत थी. सूत्रों ने बताया कि रामदयाल महतो भी गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव का रहने वाला है और पुलिस को रामदयाल की लंबे समय से तलाश है.

रामदयाल के बारे में पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लक्ष्मण राय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे रामदयाल महतो के बारे में पूछताछ कर रही है. रामदयाल की गतिविधियों को लेकर पुलिस ने कई सवाल लक्ष्मण से किये हैं. हाल के दिनों में वह किस क्षेत्र में सक्रिय है, इसपर भी पूछताछ की है. वह पिपराडीह अपने गांव आता है या नहीं, इसकी भी जानकारी पुलिस ने लक्ष्मण से ली है. बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने और भी कई इलाके में छापामारी अभियान चला रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें