फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में वारंट जारी होने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने रामदेव सिंह के न्यू बरगंडा में आरके महिला कॉलेज के पास के घर में इश्तेहार चिपकाया. उसके खिलाफ जमशेदपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. जमशेदपुर की पुलिस कई बार रामदेव की गिरफ्तारी के लिए गिरिडीह पहुंची लेकिन, वह नहीं मिला. आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि वह फरार है. जमेशदपुर कोर्ट से निर्गत वारंट लेकर मानगो जमेशदपुर थाना से आयी पुलिस ने ढोल बजाकर गिरिडीह के न्यू बरगंडा में स्थित उसके घर में इश्तहार चिपकाया. रामदेव पर मानगो थाना में वर्ष 2023 में घोखाधड़ी का एक मामला दर्ज हुआ था. सब इंस्पेक्टर प्रवीण साह ने कहा कि आरोपी रामदेव सिंह के खिलाफ मानगाे में अनूप कुमार नामक एक युवक ने धाेखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि गिरिडीह शहर के झंडा मैदान के बगल में उसकी 7.5 कट्ठा जमीन व मकान है. इसे रामदेव ने फर्जी कागजात तैयार कर हड़प लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है