23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण सखी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

पोषण सखी को पुन: कार्य करने की स्वीकृति मिलने पर पोषण सखियों में खुशी है. पंचायत भवन गावां में सोमवार को पोषण सखियों ने आभार समारोह का आयोजन किया गया.

गावां.

पोषण सखी को पुन: कार्य करने की स्वीकृति मिलने पर पोषण सखियों में खुशी है. पंचायत भवन गावां में सोमवार को पोषण सखियों ने आभार समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूजा विश्वकर्मा व संचालन रिंकी श्रीवास्तव ने किया. समारोह में पोषण सखियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला व गुलाल लगाकर पुन: बहाली होने पर बधाई दी. साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू व विनोद सिंह को आभार व्यक्त किया. पूजा विश्वकर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चे की देखरेख, साफ-सफाई, स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए वर्ष 2017 में पोषण सखी की बहाली की गयी थी. एक अप्रैल 2022 को पोषण सखी की बहाली रद्द कर दी गयी. इससे पोषण सखी बेरोजागार हो गयी. राज्य सरकार का यह निर्णय सहारनीय है. मौके पर निशा भारती, बेबी समीमा, सोनी यादव, गुड्डी कुमारी, सिंपी कुमारी, शोभा कुमारी, बबीता चौधरी, तमन्ना परवीन, सरिता सोनी, भानु प्रिया, सोनी कुमारी, सिंपी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, रुबी कुमारी, वीणा गुप्ता, नीतू कुमारी, रश्मि कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, ममता कुमारी, बिंदु कुमारी, मधु हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें