Giridih News : गिरिडीह जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक माप, शारीरिक जांच व दौड़ पांच दिसंबर से शुरू होगी. पहले दिन पांच दिसंबर को गिरिडीह स्टेडियम 0100001 से 0900715 तक व छह दिसंबर को मुफस्सिल थाना के नजदीक में 1000003 से 1301004 तक के अभ्यर्थी भाग लेंगे. सात दिसंबर को रिजर्व डे होगा. अभ्यर्थियों को चौकीदार नियुक्ति का प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो (रंगीन), सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों से सुबह छह बजे से नौ बजे तक गिरिडीह स्टेडियम व मुफस्सिल थाना के नजदीक में उपस्थित होना सुनिश्चित करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है