24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित शिकायतों का करें त्वरित समाधान : डीसी

राज्यव्यापी योजना आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के दूसरे दिन शनिवार को सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में आयोजित किया गया. यहां शिविर के स्टॉलों का डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया.

योजना. पंचायतों में लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर गिरिडीह. राज्यव्यापी योजना आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के दूसरे दिन शनिवार को सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में आयोजित किया गया. यहां शिविर के स्टॉलों का डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को अपने काम के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविर में पहुंच रहे ग्रामीणों के आवेदन के त्वरित समाधान का निर्देश दिया. अब भटकना नहीं होगा ग्रामीणों को : डीसी ने कहा कि सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है. अब उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जिला प्रशासन उनकी पंचायत में पहुंचकर उन्हें लाभान्वित कर रही है. साथ ही ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं से अवगत कराने को कहा. आमजनों की समस्याओं के समाधान और निराकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभान्वित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी समाप्त करने का भी आग्रह किया. इसलिए पदाधिकारी ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान कर रहे हैं. मौके पर मुखिया शिवनाथ साव समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें