बिरनी प्रखंड के बिराजपुर मोड़ से एक सौ मीटर अंदर पड़रिया सड़क स्थित व्यवसायी के यहां गुरुवार की रात डाका डाले जाने को लेकर पीड़ित किराना व्यापारी सुरेश मोदी ने बताया कि रात में करीब एक बजे आठ की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने उनके पिता को छोड़कर परिवार के सभी पुरुषों का हाथ पीछे करके रस्सी से बांध दिया और महिलाओं को वहीं पर शांति से बैठने को कहा. रिवाल्वर और चाकू दिखाकर बंधक बनाने के बाद बारी-बारी से सभी कमरों में रखी आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात निकालने के अलावा उनकी पत्नी व दोनों बहू के पहने हुए जेवर भी उतरवा लिये. बताया कि लगभग 7 लाख के जेवरात और 1.6 लाख नगदी समेत भारी मात्रा में सिगरेट लेकर गये हैं. आरोपियों ने लगभग एक बजे रात में घर के अंदर प्रवेश किया और 2 बजे घटना को अंजाम देकर भाग गये.
आरोपियों के चंगुल से मुक्त हुए राजेश मोदी ने अपने एक नजदीकी रिश्तेदार को फोन पर सूचना दी. इसके बाद उसके रिश्तेदार ने घटना की सूचना बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन को दी. सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन पीड़ित के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शुक्रवार सुबह एसडीपीओ धनंजय राम, भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस को पीड़ित के घर से कुछ दूरी पर फेंका हुआ लोहा का नया बना हुआ नुकीला औजार मिला है.सीढ़ी लगाकर दो मंजिला छत पर चढ़े
राजेश मोदी ने बताया कि घर के पीछे खुली जमीन है. उक्त जमीन पर घर का काम करते हैं. उसी जमीन पर बांस की सीढ़ी रखी थी. सीढ़ी के सहारे आरोपी दो तल्ला मकान की छत पर चढ़ गये. और घर के पीछे गेट की कुंडी खोलकर अंदर आ गये. राजेश मोदी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में करीब आठ आरोपी थे. सभी की उम्र लगभग 25 से 40 के बीच थी. बताया कि सभी ने मनकी टोपी के साथ चेहरा छुपाने के लिए नकाब डाले हुए थे. सभी हिंदी बोल रहे थे, जबकि एक आरोपी बनावटी तौर पर छपरहिया भाषा बोलने का प्रयास कर रहा था.क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ ने कहा कि राजेश मोदी की किराना दुकान में लगी सीसीटीवी को देखने के बाद आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है. सभी ने टोपी व नकाब पहना हुआ था. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सूचना मिलते ही 20 मिनट में घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली गयी है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को धर दबोचा जायेगा.पुलिस की लापरवाही से बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं : विधायक
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, प्रमुख रामू बैठा ने व्यवसायी से मिलकर घटना की जानकारी ली. कहा कि इस तरह की घटनाएं पुलिस की लापरवाही से हो रही हैं. थाना प्रभारी से कहा कि जल्द से जल्द उद्भेदन करें. इस मौके पर भाजपा नेता देवनाथ राणा, राजदेव साव, सूरज मोदी, सुरेंद्र मोदी, लक्ष्मण दास, मुखिया किशुन राम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को पकड़कर मामले का उद्भेदन करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है