गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत करोड़ों की विकास योजनाओं को गति मिलने की आस बढ़ गयी है. इन महत्वपूर्ण योजनाओं में सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पीरटांड़ में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना शामिल है. इन तमाम योजनाओं का शिलान्यास गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू अपने पिछले कार्यकाल में कर चुके हैं. करोड़ों की लागत से क्रियान्वित होने वाली इन योजनाओं का लाभ गिरिडीह जिलेवासियों को मिलेगा. विधायक श्री सोनू के प्रयास से इन योजनाओं को लेकर झारखंड की कैबिनेट से फंड की स्वीकृति मिल चुकी है. चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व इन तीनों योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है. विधायक श्री सोनू के प्रयास से झारखंड सरकार ने पीरटांड़ में 639 करोड़ की लागत से मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ पीरटांड़ प्रखंड के 17 पंचायत के 165 गांव के लोगों को मिलेगा. इस योजना से यहां के किसान अपने खेतों में पटवन का कार्य कर हरित क्रांति लाने का काम करेंगे. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस योजना से 8500 हेक्टेयर भूमि को पानी मिलेगा, वहीं रास्तें में जितने भी तालाब आएंगे उसमें भी पानी भरा जायेगा ताकि लोग मछली का पालन कर सके. इस योजना के तहत एक एक हेक्टेयर का तालाब भी बनाने की बात कही गयी है. इस योजना के तहत सर्वे का काम प्रारम्भ है.
सर जेसी बोस सरकारी यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेज की मिली है स्वीकृति
गिरिडीह सदर प्रखंड अंतर्गत पचंबा जरीडीह में सर जेसी बोस सरकारी यूनिवर्सिटी एवं सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसको लेकर पिछले दिनों गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने लगभग छह करोड़ की लागत से दोनों शैक्षणिक संस्थानों के लिए निर्माण होने वाले चहारदीवारी का शिलान्यास किया था. यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना विद्यार्थियों के हित में है. बता दें कि यहां के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं. ऐसे में पढ़ाई पर काफी खर्च हो जाती है जो सक्षम परिवार से होते हैं वह दूसरे प्रदेशों में जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लेते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. विधार्थियों की इन समस्याओं को समझते हुए गिरिडीह विधायक श्री सोनू ने राज्य सरकार के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा. काफी प्रयास के बाद इसकी स्वीकृति मिली. अब इसके क्रियान्वयन का प्रारंभिक दौर जल्द शुरू होने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से गिरिडीह शिक्षा हब के रूप में विकसित होगा.आधारशिला रखी गई योजनाओं को पूर्ण कराने का होगा कार्यकाल : सुदिव्य
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की नींव रखी है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की उन्होंने पूर्व में आधारशिला रखी है, अब यह कार्यकाल उन योजनाओं को पूर्ण करने का कार्यकाल होगा. इन योजनाओं को पूर्ण करने पर उनका विशेष फोकस रहेगा ताकि इसका लाभ सबों को मिल सके. उन्होंने कहा कि गिरिडीह को शिक्षा का हब बनाना है ताकि विद्यार्थियों को इसका समुचित लाभ मिल सके. साथ ही पीरटांड़ में हरित क्रांति लाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए वर्ष में गिरिडीह के लोगो को विकास की नयी सौगात मिले, इसका भी प्रयास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है