तिसरी (गिरिडीह). शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तिसरी के नक्सल प्रभावित थानसिंहडीह के अलावा नारोटांड़ मुखबली समेत अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह, डीएसपी कौशर अली के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. बूथों का निरीक्षण करने के दौरान एसपी श्री शर्मा ने संबंधित एसडीपीओ और थाना प्रभारी को सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही बूथों में सारी व्यवस्था जैसे पेयजल, बिजली, साफ-सफाई समेत अन्य तमाम सुविधा की जानकारी लेकर इसे ठीक करने की बात कही. इसके बाद एसपी श्री शर्मा लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थानसिंहडीह में स्थित इंटर स्टेट चेकपोस्ट का भौतिक सत्यापन किया. यहां भी एसपी श्री शर्मा ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों को दूसरे प्रदेश से आने वाली सभी गाड़ियों की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई भी सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी तुरंत दें. मौके पर थानसिंहडीह ओपी प्रभारी आनंद सिंह, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक, गांवा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, लोकायनयनपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.
नक्सल प्रभावित बूथों का एसपी ने किया निरीक्षण
शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement