Giridih News : दशलक्षण पर्युषण पर्व के समापन पर मंगलवार को गिरिडीह जैन मंदिर और मधुबन सम्मेद शिखर में अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा निकाली गयी.
प्रतिनिधि, गिरिडीह.
पिछले 10 दिनों से चल रहे जैन समाज के दशलक्षण पर्युषण पर्व का मंगलवार को समापन हुआ. इस दौरान गिरिडीह जैन मंदिर और मधुबन सम्मेद शिखर में अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा निकाल कर पूजा-अर्चना की गयी. इसके पूर्व शोभायात्रा शहर के बड़ा चौक जैन मंदिर से निकल कर शहर के कई हिस्सों का भ्रमण करते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा में जैन समाज के विजय सेठी, अशोक जैन, संजय जैन, अविनाश सेठी, अंकित जैन, महेश जैन, अजय जैन समेत जैन समाज के कई गणमान्य लोग, युवतियां व महिलाएं शामिल होकर भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. इधर, अनंत चतुर्दशी को लेकर घर-घर और मंदिरों में भगवान के अनंत स्वरूप अनंत डोरे की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान काफी संख्या में भक्तों ने मंदिरों में भगवान अनंत की पूजा-अर्चना करने के साथ पौराणिक कथाओं पर आधारित भगवान अनंत की महिमा का श्रवण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है